नहीं रहे एयरलिफ्ट के असली नायक मैथुनी मैथ्यू

by TrendingNews Desk
बॉलीवुड में रियल स्टोरी पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को भारत के साथ दुनियाभर में तारीफे मिली। हालांकि फिल्म के हीरो अक्षय कुमार थे लेकिन असल जिंदली में एयरलिफ्ट के नायक मैथुनी मैथ्यू थे, जिनका 81 साल की उम्र में शुक्रवार को कुवैत में निधन हो गया। गौरतलब है कि 2 अगस्त, 1990 में सद्दाम हुसैन की इराकी फोर्स ने कुवैत में हमला कर करीब 1.7 लाख भारतीय नागरिकों को पकड़ लिया था, जिनमें से भारी तादाद में लोग मैथ्यू के गृह राज्य केरल से थे। इराक-कुवैत के बीच की इस लड़ाई में भारतीय नागरिक कुवैत में फंसे हुए थे जोकि अपने लिए कुछ भी करने में सक्षम नहीं थे। जिसके बाद भारतीय मूल के मैथ्यू ने 1.7 लाख भारतीयों को उनके वतन वापस पहुंचाने में मदद की थी। फिल्म में  मुख्य भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत बुरी खबर, एयरलिफ्ट के असली हीरो मैथुनी मैथ्यू नहीं रहे। उनके परिवार के लिए प्रार्थना। बता दें कि एयरलिफ्ट में मैथुनी मैथ्यू की भूमिका निभाने के लिए अक्षय कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। यह फिल्म भारत में बहुत पसंद की गई थी