‘बेटियों के जन्म पर मानसिकता बदले समाज’

by TrendingNews Desk

सीएम नीतीश कुमार ने बाल विवाह पर रोक लगाने की बात कही है| उन्होंने कहा कि बच्चों के कुपोषित होने में बाल विवाह एक बड़ा कारण है| पटना में ज्ञान भवन में आयोजित पाटलीपुत्र राष्ट्रीय युवा संसद के उद्घाटन में बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसके लिए समाज में जागरुकता फैलाने की जरुरत है,जिस तरह शराबबंदी के मामले में पहले जागरुकता फैलायी गयी जिसमें कि लाखों लोगों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली उसी तरह इस मामले में भी लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की जरुरत है| उन्होंने कहा कि कम उम्र में शादी और उसके बाद गर्भवति होने से पहले तो मां कुपोषित होती है, और उसके बाद नवजात शिशु भी कुपोषित पैदा होता है| उन्होंने कहा कि बाल विवाह गैर कानूनी है, इसके लिए सामाजिक जागरूकता फैलाने के साथ अभियान चलाने की जरूरत है| उन्होंने कहा कि केवल कानून से कुछ नहीं होगा बल्कि इसके लिए जनचेतना की जरूरत है| युवा संसद में शराबबंदी और बेटियों की महत्ता पर किए गए नुक्कड़ नाटक के मंचन की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काफी प्रभावी है| आज समाज में यही हो रहा है| बेटे पैदा होने पर खुशी मनाते हैं, और बेटियों के पैदा होने पर दुखी हो जाते हैं|
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी मानसिकता को बदलने की जरूरत है| नीतीश कुमार ने कहा कि आज शिशु मृत्यु दर में तो काफी कमी आई है लेकिन उसमे कन्या शिशु दर में कमी देखने को नहीं मिल रही| इससे पता चलता है कि लोग बेटों के बीमार पड़ने पर पूरा ख्याल रखते हैं लेकिन बेटियों के मामले में भगवान भरोसे छोड़ देते हैं कि बची तो बची| उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है|