पटना: छात्र आंदोलन के समर्थन में ABVP का हल्ला बोल

by TrendingNews Desk

इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर चल रहे छात्रों के आंदोलन में पुलिसिया बेरहमी के खिलाफ एबीवीपी ने राज्यव्यापी काला दिवस और आक्रोश मार्च निकाला| ये आक्रोश मार्च बीएन कॉलेज से कारगिल चौक तक निकाला गया| इस मौके पर छात्र नेताओं ने सरकार पर कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन के नाम पर पैसे उगाही करने का आरोप लगाया| छात्र नेताओं ने सरकार से यह मांग की है कि छात्रों के उत्तर पुस्तिकाओं को रि-चेक कराया जाए| एबीवीपी ने छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी राज्य सरकार को दी है|
गौरतलब है कि मंगलवार को इंटरमीडिएट रिजल्ट के विरोध में एबीवीपी द्वारा बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल के मेन गेट पर प्रदर्शन और सरकार विरोधी नारे भी लगाए जा रहे थे तभी पुलिस ने इन छात्रों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दी. पुलिस के इस लाठीचार्ज में पटना विश्वविद्यालय छात्रनेता सहित करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गए थे