ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद अब मोमो चैलेंज ले रहा है लोगों की जान

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद अब मोमो चैलेंज ने भारत में अपनी जड़े मजबूत करना शुरू कर दी है। इस गेम में ऐसा क्या है जो लोग इसके चक्कर में आकर अपनी जान गंवाने तक को राजी हो जाते हैं। आज हम आपको यही बताएंगे की यह गेम आपके लिए हानिकारक क्यों है।

इसे भी पढ़ें: आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला मामले में तेजस्वी-राबड़ी को कोर्ट से मिली जमानत

दरअसल, इंटरनेट पर पाए जाने वाले ये खेल यूजर के दिमाग से खेलने की कोशिश करते हैं, और चैलेंज के जरिए उन्हें मकड़जाल में इस तरह फंसा देते हैं, कि इंसान तैश में आकर कुछ भी कर गुजरता है। खासकर मोमो चैलेंज में तो व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आए मैसेज का रिप्लाई करने भर से ही इंसान इनके जाल में फंसना शुरू हो जाता है, और चैलेंज लेने से इनकार करने पर तो ये लोग उसे खुदकुशी करने तक के लिए मजबूर कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें: इस दिन है कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ संयोग, इस तरह करें पूजा

क्या है ये मोमो चैलेंज?

  • व्हॉट्सएप पर अंजान नंबर से आता है मैसेज
  • मैसेज करने वाला अपने आपको बताता है ‘मोमो’
  • नंबर पर बात करने के लिए मिलता है चैलेंज
  • फोन पर डरावनी तस्वीरें और वीडियो आते हैं
  • अनजान ‘मोमो’ अपना नंबर सेव करने को कहता है
  • लोगों को दिए जाते हैं कई तरह के टास्क
  • टास्क पूरा ना करने पर मिलती हैं धमकियां
  • डरकर खुदकुशी को मजबूर हो जाते हैं लोग

इसे भी पढ़ें: मेरठ में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर पर सो रहे 15 लोगों को कैंटर ने कुचला, 5 की मौत