बारिश थमने के बाद केरल के लोगों ने ली राहत की सांस, शुरू हुई विमान सेवा

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। केरल में आई तबाही ने लोगों के जीवन को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। जहां देखो वहां सिर्फ पानी ही पानी दिखाई देता है। हालत इतने बुरे हैं कि, लोगों को अपना घर छोड़कर वहां से जाना पड़ रहा है। फिलहाल रविवार को केरल में बारिश थम गई है, लोगों को बारिश थमने से कुछ राहत मिली है।

इसे भी पढ़ें: पंचत्तव में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, नम आंखों के साथ अंतिम विदाई

प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 7,24,649 लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं. बाढ़ की त्रासदी ने 370 जिंदगियां लील लीं।

इसे भी पढ़ें: LIVE: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू

केरल में थमी बारिश के बाद अब वहां विमान सेवा शुरू कर दी गई है, और राहत-बचाव कार्य तेजी से बढ़ा दिया गया है। कोच्चि एयरपोर्ट बाढ़ के पानी की वजह से पूरी तरह डूब गया था, जिसके बाद अब नेवल एयर स्टेशन पर विमान सेवा को शुरू किया गया है। अब लगातार कमर्शियल फ्लाइट सेवा जारी रहेगी, अधिकतर फ्लाइट बेंगलुरु और कोयंबटूर से उड़ान भरेंगी।

इसे भी पढ़ें: अटल जी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे यह नेता