वैशाली : सूबे में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। इस बार अपराधियों ने वैशाली के हाजीपुर में तांडव मचाया है। यहां अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के बेरई चंवर में गंभीर वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने यहां एक महिला और उसके बेटे के साथ पहले मारपीट की और फिर दोनों को पोखर में फेंक दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार भी हो गए। पानी में डूब रही महिला की चीख सुनकर लोगों ने किसी तरह इस महिला को बचाया। जबकि इस घटना में उसके चार साल के बेटे सत्यम कुमार की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अपराधियों के धर पकड़ के लिए कोशिशें की जा रही हैं।
वैशाली : अपराधियों ने मां, बेटे को पोखर में फेंका, बेटे की मौत
