वाहन चेकिंग के दौरान टाटा सफारी के कुचलने से तीन की मौत

by TrendingNews Desk

जमुई : जिले के सिकंदरा-नवादा मुख्य रोड के धरमपुर गाँव के समीप एक टाटा सफारी कार ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया। घटना उस वक्त हुई जब स्कूटी सवार अपने स्कूटी के कागजात पुलिस से जांच करा रहे थे। ये हादसा इतना गंभीर था की महिला समेत उसके बेटे व बेटी की मौत हो गयी।

खबरों के मुताबिक अलीगंज प्रखंड के सीमावर्ती कौआकोल थाने के खैरा गांव निवासी हंसराज स्कूटी से अपनी मां बेबी देवी व 16 वर्षीया बहन ब्यूटी कुमारी के साथ पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान वाहन चेकिंग कर रही पुलिस स्कूटी रुकवाकर कागजात जांच करने लगी। तभी तेज रफ्तार में आ रही टाटा सफारी के ड्राईवर ने पुलिस को देखते ही अपनी गाड़ी और तेज कर ली और सड़क के किनारे खड़े स्कूटी सवार समेत दस लोगों को कुचल दिया।

हादसे में बेबी देवी की मौत मौके पर ही हो गई,जबकि भाई-बहन की मौत इलाज के दौरान हो गयी़। गुस्से में आकर लोगों ने शवों के साथ सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग टाटा सफारी के ड्राईवर की अविलंब गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की खोज में जुट गई है।