बिहार : नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी

by TrendingNews Desk

बिहार में नगर निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान आज पुरे चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है जो शाम 5 बजे तक होगा।  भीषण गर्मी का डर और अपने उमीदवार को भारी बहुमत दिलाने के जोश के साथ मतदान शुरू होते ही मतदान केन्द्रों पर लोगों का तांता लग लग गया है। पहले चरण के इस मतदान में आज कुल 100 नगर निकायों में चुनाव होना है। इस चरण में कुल 2332 वार्डों के 5306 वोट डाले जा रहे हैं जिनमे 7 नगर निगम, 31 नगर परिषद और 63 नगर पंचायत शामिल हैं। इस दौरान लगभग 51 लाख मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। पहले चरण के इस मतदान की मतगणना के लिए 23 मई की तारीख मुकर्रर की गई है। इधर चुनाव में होने वाली गड़बड़ियों के मद्दे नजर जहां स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है वहीँ राज्य निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह सजग है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन का दावा है कि चुनाव के लिए जो तयारियाँ की गयी हैं वो बेहद ख़ास हैं। उन्होंने ने बताया की चुनाव में किसी भी असामाजिक गतिविधि से निपटने के लिए अन्दर तो भारी संख्या में सशत्र सुरक्षा बालों की तैनात है ही बाहरी तत्वों से निपटने के लिए जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।