बिहार: अब सातवीं-आठवीं के बच्चे सीखेंगे आपदा प्रबंधन के गुर

by TrendingNews Desk

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया। सूबे के सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चे अब आपदा प्रबंधन की भी पढ़ाई करेंगे। इसके तहत बच्चों को आपदा से बचाव के उपायों के साथ-साथ गर्मी,बरसात एवं जाड़े के दिनों में आने वाली प्राकृतिक आपदा की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ सातवीं और आठवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय में आपदा प्रबंधन को एक पाठ के रूप में शामिल कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सहज हिंदीभाषा में सामग्रियों को उपलब्ध कराएं, ताकि लोगों को समझने में  सहूलियत हो।