बिहार: सरकारी विद्यालयों में जनवरी 2018 से होगा ‘सुरक्षित शनिवार’ का आयोजन

by TrendingNews Desk
बिहार सरकार

बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में अगले साल जनवरी से ‘सुरक्षित शनिवार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रशिक्षण को लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि समय पर सभी इंजीनियर, अधिकारी और कर्मी ट्रेनिंग के लिए संबंधित विद्यालयों में जाएं।
आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन संबंधित जानकारी के साथ-साथ प्राधिकरण की ओर से कराये जाने वाले निबंध और नारा लेखन प्रतियोगिता की प्रविष्टियों के नारों को सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित बिहार डायरी में जगह दी जाये।