घर में लगी आग, जिंदा जल गई महिला!

by TrendingNews Desk
सीवान

सीवान: रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गंभीरार गांव कि तियर टोली में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक फूस की झोपड़ी में भयंकर आग लग गई और इस अगलगी में एक महिला जिंदा जल गई। हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात ज्ञांति देवी अपनी झोपड़ी में सो रही थीं, उसी वक्त घर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पास ही में  तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था जिसमे लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था। अगलगी के वक्त ज्ञांति देवी की चीखें इसी लाउडस्वीकर के आवाज में दब गईं और किसी के भी कानों तक नहीं पहुंच सकीं। काफी देर बाद जब लोगों की नजर जलते हुए झोपड़ी पर पड़ी तो काफी मशक्कत कर इस आग पर गांव वालों ने काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और ज्ञांति देवी इस अगलगी की शिकार हो गई। इस हादसे में दो पशु भी झुलस गए जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – सुमो की शर्तें मानने के लिए तेजप्रताप राजी, पर रखी एक शर्त

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल 9800 रुपये, कपड़े, अनाज, झोपड़ी, बर्तन आदि राशि उपलब्ध करने की बात कही। पंचायत मुखिया देवेंद्र प्रसाद नोनिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये परिजनों को दिए। इस अगलगी में 18 क्विंटल धान, चार क्विंटल गेहूं, कपड़े, साइकिल, चारा मशीन सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए हैं।ज्ञांति देवी के दो पुत्र हैं। एक की शादी हो चुकी है। एक अभी विवाहित है। यह एक साधारण किसान परिवार है, जिसकी जीविका बटाई पर ली गई खेती से चलता है।