लालू को मोदी की नसीहत, शहाबुद्दीन को पार्टी से निकालने की दिखाएं हिम्मत

by TrendingNews Desk
सुशील कुमार मोदी

बिहार के चर्चित तेजाब हत्याकांड में उच्च न्यायालय ने राजद नेता शहाबुद्दीन की सजा बरकरार रखी है। अब कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद को नसीहत दी है कि वो मोहम्मद शहाबुद्दीन को पार्टी को से निष्कासित करें।उन्होंने कहा कि 45 से ज्यादा संगीन मामलों में आरोपित और अब तक सात मामलों में सजाफ्याता आपराधिक सरगना तथा वर्षो तक सीवान सहित पूरे बिहार का आतंक रहे शहाबुद्दीन को पार्टी से निकालना तो दूर, अभी तक निलंबित करने की हिम्मत भी लालू प्रसाद नहीं दिखा पाए।

सुशील मोदी ने कहा कि तेजाब कांड के एक मात्र गवाह चंदा बाबू के छोटे बेटे राजीव की भी दिनदहाड़े हत्या कराने वाले शहाबुद्दीन को अपनी पार्टी से निकालने का लालू प्रसाद साहस दिखाएं। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब तो लालू प्रसाद को शहाबुद्दीन जैसे आपराधिक सरगना को पार्टी से निकाल देना चाहिए।

आपको बता दें कि पटना उच्च न्यायालय ने बुधवार को अपने फैसले में तेजाब हत्याकांड यानी दो भाइयों की हत्या के मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है।