बिहार में अपराधियों के डर से पलायन कर रहे लोग-नित्यानंद राय

by TrendingNews Desk

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है| गोपालगंज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नित्यानंद राय ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर अपराधियों का बोलबाला हो गया है| उन्होंने कहा कि राज्य में खुलेआम रंगदारी और हत्याएं आम हो गयी हैं जिसके चलते लोग एक बार फिर पलायन करने को मजबूर हैं| नित्यानंद राय ने कहा कि पहले बिहार के लोग रोजगार के लिए राज्य से पलायन करते थे लेकिन अब वो अपराधियों के डर से पलायन करने लगे हैं|
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अब लगता है कि हत्या,लूट और भ्रष्टाचार ही सीएम के सात संकल्प हैं| उन्होंने कहा कि 17 मई को बीजेपी प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर धरना देगी|
नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद पर भी हमला बोला और कहा कि लालू यादव पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं| लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने कालाधन के खिलाफ कानून लाया था तब सबसे ज्यादा लालू ने ही इसका विरोध किया था| दरअसल नित्यानंद राय गोपालगंज में आयोजित पार्टी के कार्यशाला में भाग लेने के लिए आये हुए थे|