रेखा की अदाएं और उनका ये नया लुक, आपको कर देगा घायल, देंखे फोटो

by Mahima Bhatnagar
Published: Last Updated on

मुंबई। अपनी आंखों की मस्ती और अदाओं से लोगों को दिवाना बनाने वाली रेखा, लोगों के दिलों दिमाग में बसती हैं। उनकी अदाओं को हर कोई कॉपी करने के बारे में सोचता, लेकिन भगवान ने तो एक ही रेखा बनाई है ना तो कॉपी और रियल में फर्क तो होगा है।

देसी लुक छोड़ अपनाया मार्डन लुक

इन दिनों रेखा के लुक के बारे में काफी चर्चाएं हो रही हैं, कि वो देसी लुक छोड़कर एकदम मार्डन अवतार में कैसे आ गई। जीन्स-टी शर्ट, स्पोर्ट्स शूट और भी बहुत कुछ।

लेकिन कहते हैं ना जो आपको अच्छा लगे आपको वही पहनना चाहिए, रेखा भी वैसा ही करती हैं, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता की मीडिया या और लोग उनके बारे में क्या कहते हैं उन्हें फर्क पड़ता है कि वो अपने आप को कैसी लगती हैं।

 

फैंस को रेखा दोनों ही अवतार में काफी अच्छी लगती हैं, क्योंकि वो उन्हें दिल से जो पसंद करते हैं। रेखा के इस लुक ने उनके 60 के दशक में हिट हुए हैड ग‍ेयर स्टाइल की यादों को ताजा कर दिया। रेखा ऑल वाइट लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

रेखा के इस लुक ने उनकी हिट फिल्म ‘खून भरी मांग’ में उनके ग्लैमरस लुक की याद दिला दी।