पुल उद्घाटन के दिन पटना में नहीं होंगे नीतीश!

by TrendingNews Desk

आरा-छपरा और दीघा सोनपुर पुल का उद्घाटन 11 जून को होना है इसके लिए पहले से ही कार्यक्रम भी तय हो चुके हैं| लेकिन जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जून को इन दोनों पुलों के उद्घाटन के मौके पर मंच पर मौजूद नहीं रहेंगे| जानकारी के मुताबिक उस दिन यानि 11 जून को नीतीश कुमार को बाबू लाल मरांडी के कार्यक्रम में भाग लेने जमशेदपुर जाना है|
इस खबर के बाद लालू और नीतीश की दोस्ती पर बीजेपी चुटकी ले रही है| बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि सरकार भले ही गठबंधन की है लेकिन सभी की अपनी अलग राजनीति है| उन्होंने कहा कि सरकार में एकता नहीं है|
उधर, जदयू के नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी को क्यों बेचैनी होती है? बीजेपी की परेशानी यह है कि अगर बीजेपी शासित राज्य में नीतीश कुमार चले जाएं तो उनको मिर्ची लग जाती है| इनके प्रधानमंत्री किसानों को छोड़कर विदेश चले जाएं और कृषि मंत्री गलत तरीके से योग करें तो उन्हे बेचैनी नहीं होती है| जबकि राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि महागठबंधन में कही कोई दिक्कत नहीं है|