नागरिकता संशोधन विरोध: पहले जामिया, अब सीलमपुर में हंगामा

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर हो रहा बवाल जामिया से सीलमपुर तक पहुंच चुका है। जिसके कारण नोएडा से दिल्ली या गुरुग्राम से दिल्ली जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इस विरोध के कारण मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है, वहीं रास्ते भी जाम कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: जामिया मामला: 10 लोगों की हुई गिरफ्तारी, इसमें कोई छात्र नहीं

दिल्ली के जाफराबाद में आज सीएए 2019 के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था कि इसी बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में झड़प हो गई। एहतियात के तौर पर पुलिस ने 66 फुट रोड जो सीलमपुर से जाफराबाद जाती है उसके दोनों ओर को बंद कर दिया है।

सीलमपुर में हो रहा विरोध प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी प्रदर्शन चल रहा है। इसके साथ ही तीन मेट्रो स्टेशनों के निकास और प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून: शहर-शहर दिख रहा है सिर्फ प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है

जामिया हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बड़ी बात कही है कि कोई कानून तोड़ता है तो पुलिस क्या कर सकती है। पुलिस को तो एफआईआर दर्ज करनी ही होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा है कि विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं इसलिए जांच के आदेश नहीं दे सकते।

इसे भी पढ़ें: नगारिकता संशोधन विधेयक 2019 के बारे में यहां पढ़ें