कैबिनेट की बैठक में नहीं आए लालू के दोनों पुत्र!

by TrendingNews Desk

राज्य में गठबंधन की सरकार में क्या कुछ सियासी खिचड़ी पक रही है? ऐसी खबरों ने तब जोर पकड़ना शुरु कर दिया जब राजद कोटे से मंत्री और लालू प्रसाद के दोनों पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव कैबिनेट की बैठक में शामिल होने नहीं आए| हालांकि ये कहा जा रहा है कि उनके पिता लालू प्रसाद की तबीयत खराब है जिसके चलते वो दोनों बैठक में शामिल होने नहीं आए| लेकिन दोनों का बैठक में नहीं आना कुछ न कुछ सवाल जरुर खड़े कर रहा है| कैबिनेट की बैठक में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र व बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी नहीं पहुंचे। कैबिनेट की इस अहम बैठक में इन नेताओं के नहीं पहुंचने के बाद कई तरह की बातें होने लगी है।
बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की बेटी की तबीयत खराब थी और वे सुबह दिल्ली गये हैं। लेकिन लालू यादव के दोनों पुत्र पटना में रहते हुए नहीं पहुंचे। कहा जा रहा है कि लालू यादव की तबीयत खराब है। उन्‍हें पानी चढ़ाया जा रहा है। इस वजह से दोनों मंत्री पुत्र बैठक में शामिल नहीं हुए।