दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम के तेवर, मूसलाधार बारिश, सड़को पर भरा पानी

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। मूसलाधार बारिश ने दिल्लीवालों की रफ्तार पर लगाम लगा दी। गुरूवार की सुबह दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में  तेज बारिश के कारण लंबा जाम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार, बारिश से दिल्ली में जगह-जगह पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई है। जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: आज दुनियाभर में मनाई जा रही है ईद-उल-अजहा

इसे भी पढ़ें: … नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत

बारिश का असर सिर्फ सड़को पर ही नहीं बल्कि मेट्रो पर भी दिखाई दिया। नोएडा रूट पर मेट्रो की रफ्तार धीमी पड़ गई, जिसके कारण लोगों को नोएडा पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पूरे देश में निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा

इन जगहों पर लगा भीषण जाम

मिली सूचना के मुताबिक, दिल्ली में रिंग रोड धौला कुआं, भैरों रोड, मथुरा रोड, तीन मूर्ति गोल चक्कर, इग्नू रोड, डीएनडी, आश्रम चौक, रिंग रोड महारानी बाग, लाजपतनगर, सराय काले खां, राजा गार्डन, आनंद विहार, मायापुरी व जिमखाना में जाम की स्थिति बन गई है। इसके अलावा, गाजियाबाद के मोहन नगर, नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के साथ पास भीषण जाम लग गया है।

इसे भी पढ़ें: LIVE: अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश की महायात्रा