चारा घोटाला मामले में लालू की हुई पेशी

by TrendingNews Desk
लालू प्रसाद यादव

बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए| पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आने के बाद लालू ने बड़ा राजनीतिक एलान किया और कहा कि नवंबर के महीने में रांची में वो एक बड़ी रैली करेंगे| बेनामी संपत्ति और कर चोरी के मामले में बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के संबंध में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि उनकी बेटी और दामाद को आयकर विभाग की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है|
इस मौके पर लालू प्रसाद ने कहा कि सुशील मोदी को कोई काम नहीं है,वो जॉबलेस आदमी है इसलिए अनाप-शनाप आरोप लगा रहा है| मध्यप्रदेश में हुए किसानों के आंदोलन के बारे में बोलते हुए लालू ने कहा कि देश का किसान मर रहा है औऱ कृषि मंत्री योग करने में लीन हैं|
चारा घोटाले के इसी मामले में कल जगन्नाथ मिश्र की पेशी हुई थी, रांची के डोरंडा कोषागार और दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में कल जगन्नाथ मिश्र की पेशी हुई, वहीं आज राजद प्रमुख लालू यादव की देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये निकालने के मामले में पेशी हुई है।