जम्मू में प्रथम मुफ्ती अवार्ड से सम्मानित किये गए सीएम नीतीश

by TrendingNews Desk
नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जम्मू में प्रथम मुफ्ती अवार्ड से सम्मानित किया गया। सीएम नीतीश को जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से पहले मुफ्ती मोहम्मद सईद अवार्ड फॉर ‘‘प्रोबिटी इन पॉलिटक्सि एंड पब्लिक लाइफ‘‘दिया गया। जम्मू में आयोजित इस समारोह में राज्यपाल एसएन वोहरा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस अवार्ड से सम्मानित किया।
इस समारोह में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर पर सीएम नीतीश ने कहा कि यह सम्मान जो मुझे मिला है, यह पूरे बिहार की जनता का सम्मान है। मुझे यह सम्मान बिहार में काम करने के लिए मिला है, लेकिन यह काम मेरे अकेले का नहीं है। हमारे सहयोगी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी यहां हैं। हम सब लोग इस काम में बराबर के भागीदार हैं।

यह भी पढ़ें-ये किताबें पढ़ोगे तो बनोगे बिहार की राजनीति का ज्ञाता…
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे काम को बिहार की जनता के हर तबके का समर्थन मिलता है। उसी के चलते बिहार में आज परिवर्तन आया है।