रविवार को बीजेपी पर हमलावर हुए सीएम नीतीश कुमार के बयान से उत्साहित लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल है| लालू ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है| दरअसल रविवार को दीघा-सोनपुर और आरा-छपरा पुल के उद्घाटन के मौके पर नीतीश कुमार ने बीजेपी पर सवाल उठाए थे और कहा था कि राज्य में गठबंधन अटूट है और उनके और लालू प्रसाद के बीच कोई कड़वाहट नहीं है| सीएम के इस बयान से लालू प्रसाद काफी उत्साहित दिख रहे हैं और काफी कॉन्फीडेंट भी| आज उन्होंने अपने चुटीले अंदाज में बीजेपी पर निशाना साधा और ट्विट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, जलने वाले तो जलते रहेंगे,हाथों को अपने मलते रहेंगे,लार टपकाते रहेंगे|
‘जलने वाले जलते रहेंगे लार टपकाते रहेंगे’: लालू
