दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में दिखा आग का तांडव, कई लोग घायल

by Mahima Bhatnagar
cgo office fire delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में एक के बाद एक आग लगने के कई मामले सामने आ रहे हैं। कभी किसी होटल में आग लग जाती है, तो कभी किसी दफ्तर में। इस बार आग सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयील अंत्योदय भवन में लगी। यह आग भवन के पांचवीं मंजिल में लगी है। जिसपर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 24 गाड़ियां लगी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: बालाकोट मदरसे के छात्र ने एयर स्ट्राइक को लेकर दिया ये बयान

आज सुबह लगी आग

दीनदयाल अंत्योदय भवन में आज सुबह 8 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई।

इस इमारत पर भारतीय वायुसेना की एक शाखा है। साथ ही साथ पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, सामाजिक न्याय एंव आधिकारिता मंत्रालय और वन मंत्रालय सहित कई केंद्रीय सरकारी कार्यालय स्थित है। पहले इसे पर्यावरण भवन कहा जाता था। फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, वहां पर जगह को ठंडा रखने की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़, हर तरफ बम बम भोले

मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में फिलहाल किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि, वहां जिस समय आग लगी उस समय दफ्तर में बस कुछ लोग ही आए थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया।

इसे भी पढ़ें: पाक का पकड़ा गया झूठ, F-16 विमान का मलबा जिसे भारत ने मार गिराया