पुलिस ने उड़ायी नियमों की धज्जियां,बहा दी हजारों लीटर शराब गंगा नदी में

by TrendingNews Desk

राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद लगातार मिल रही शराब की खेप से परेशान पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास चलाया है| जिसका मकसद शराब माफिया के खिलाफ शिकंजा कसना है| लेकिन लगातार मिल रही देसी और विदेशी शराब को नष्ट करने चक्कर में पुलिस नियमों की धज्जियां भी उड़ा रही है| पुलिस को गंगा पार इलाके के सुकुमारपुर इलाके में कई देसी शराब की भट्ठियों की जानकारी मिली थी इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और इन देसी भट्ठियों में बन रही हजारों लीटर देसी शराब को नष्ट किया| लेकिन पुलिस इस दौरान ये भूल गई कि वो अनजाने में ही नियमों को तोड़ रही है| दरअसल पुलिस ने भट्ठियों से बरामद हजारों लीटर शराब को गंगा नदी में बहा दिया जबकि नमामि गंगे योजना के तहत गंगा में किसी भी तरह का कचरा और गंदगी फेंकना कानूनी तौर पर मना है|