राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करने का ऐलान किया था। जिसके बाद दाम कम भी किए गए। लेकिन एक दिन की राहत के बाद फिर दोबारा पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लग गई।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: 9:30 बजे पड़े 21 प्रतिशत वोट

दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के दाम में 18 पैसे और रविवार को 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब दाम 81.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, डीजल में रविवार को 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब दिल्ली में डीजल का रेट 73.24 रुपये हो गया है।

इसे भी पढ़ें: इन शहरों में गिरी पेट्रोल-डीजल की कीमत

कोलकाता में पेट्रोल रविवार को 14 पैसे बढ़कर 83.66 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल के दाम में भी 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। नया रेट 75.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

मुंबई में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 87.29 रुपये और डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ओर पुतिन के बीच हुई डिनर पर चर्चा, एस-400 मिसाइल को लेकर आज होगा फैसला