जीएसटी के चलते फिल्म इंडस्ट्री छोड़ेंगे कमल !

by TrendingNews Desk
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने जीएसटी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमल हासन का मानना है कि जीएसटी बिल फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद कर देगा। इसके साथ ही उन्होंने ये तक कह दिया कि अगर ऐसा हुआ तो वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगे।
कमल हासन ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से कहा है कि सिनेमा टिकट पर जीएसटी की दर को 12 से 15 फीसदी ही रखा जाए क्योकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान होगा।
अभिनेता कमल हासन ने कहा कि नोटबंदी काले धन को खत्म करने के लिए लागू की गई थी, लेकिन जीएसटी हमें दो कदम पीछे ही ले जाएगा। कमल हासन का मानना है कि इसका असर रीजनल फिल्मों के मार्केट पर पड़ सकता है। अभी मराठी, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़ भाषा की फिल्मों की टिकटों पर पर 10 से 15 फीसदी टैक्स लगता है।
 गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने फिल्मी टिकटों पर 28 फीसदी टैक्स प्रस्तावित किया है इसके साथ ही सरकार ने 1 जुलाई से देश भर में जीएसटी लागू करने का फैसला किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जीएसटी का फिल्म इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ता है।।