निर्भया गैंगरेप कांड में सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा बरकरार रखी

by TrendingNews Desk

निर्भया गैंग रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी है|जस्टिस दीपक मिश्रा,जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने ये अहम फैसला सुनाया|कोर्ट ने फांसी की सजा बरकरार रखते हुए कहा कि निर्भया कांड सदमे की सुनामी थी|फैसले के बाद निर्भया के पिता ने कहा कि ये मेरे पूरे परिवार की जीत है|वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कहा उनके मुवक्किलों के साथ न्याय नहीं हुआ और हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे|इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा फांसी की सजा पाए दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 27 मार्च को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था|इस मामले में दोषी अक्षय,विनय शर्मा,पवन गुप्ता और मुकेश की तरफ से हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी|इनमें से एक दोषी राम सिंह की मौत हो चुकी है|जबकि एक और दोषी नाबालिग होने के चलते अपनी तीन साल की सुधारगृह की सजा पूरी कर चुका है|

16 दिसंबर 2012 को 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा निर्भया के साथ दिल्ली में गैंगरेप हुआ था|उस रात निर्भया अपने पुरुष मित्र के साथ करीबन नौ बजे दक्षिणी दिल्ली के मुनीरका इलाके में अपने पालम विहार घर जाने के लिए बस काे इंतजार कर रही थी|कुछ देर बाद यानी साढ़े नौ बजे के करीब एक सफेद बस वहां रुकी|उसमें से एक ने उन लोगों को बस में चढ़ने का आग्रह किया|इसके बाद वे बस में चढ़ गए|उस बस में ड्राइवर सहित छह लोग पहले से ही मौजूद थे|थोड़ी देर बाद उनलोगों ने निर्भया के साथ गैंगरेप किया और उसके बाद दोनों को बुरी तरह से पीटा और महिपालपुर फ्लाईओवर के पास उनको फेंक कर चले गए|बाद में एक पीसीआर वैन ने उनको घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया|हालांकि,घटना के 11 दिनों के बाद निर्भया की मौत हो गई|