मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलीं कणिमोझी,राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की कवायद शुरु

by TrendingNews Desk

आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की एकता की कवायद शुरु हो चुकी है और इसी सिलसिले में डीएमके नेता और करुणानिधि की पुत्री कनिमोझी ने सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है|हालांकि कणिमोझी का पटना दौरा करुणानिधि के 94वें जन्मदिवस पर चेन्नई में आयोजित समारोह में न्योता देने को लेकर था,पर इस मुलाकात के दौरान भाजपा विरोधी मोर्चा पर भी बात हुई|

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर कणिमोझी जेडीयू नेता के सी त्यागी के साथ पहुंची थी|भेंट के दौरान कणिमोझी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वो तीन जून को चेन्नई में आयोजित हो रहे करुणानिधि के जन्मदिवस समारोह में शामिल हों|मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति चुनाव पर भी चर्चा हुई|कणि मोझी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में डीएमके-जदयू एक साथ एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ वोट करेंगे। कणि मोझी ने डीएमके नेता और करुणानिधि के पुत्र एम स्टालिन से भी मुख्यमंत्री की बात कराई। स्टालिन ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिवस समारोह मेें शामिल होने का आमंत्रण दिया।

कणि मोझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी मुलाकात की। लालू प्रसाद को भी करुणानिधि के जन्म दिवस समारोह में चेन्नई आने का निमंत्रण दिया। लालू प्रसाद ने कहा कि वे निश्चित रूप से समारोह में शामिल होंगे। लालू प्रसाद ने भी इस मौके पर भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की बात कही। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता पर भी विमर्श हुआ।