मुस्लिम परिवार ने करोड़ों की जमीन मंदिर को दान में दी

by TrendingNews Desk

बिहार में सद्भाव की यह अनूठी मिसाल एक मुसलमान परिवार ने दी है। उसने एक मंदिर के लिए अपनी करोड़ों की जमीन दान में दी| देश में मंदिर-मस्जिद को लेकर लड़ाई के अनेक उदाहरण भरे पड़े हैं। लेकिन, बिहार के गोपालगंज के एक मुसलमान परिवार ने मंदिर के लिए करोड़ों की जमीन दान देकर मिसाल कायम की है। मामला कुचायकोट के बथनाकुट्टी स्थित रामजानकी मंदिर का है।

जानकारी के अनुसार एक मुस्लिम परिवार की जमीन एनएच-28 के किनारे बथनाकुट्टी में रामजानकी मंदिर के सामने थी। मंदिर के सामने जमीन होने की वजह से लोगों में कोई विवाद न हो, इसलिए उन्होंने उसे मंदिर समिति को दान में देने का फैसला किया।

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले मंदिर निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। तब यह मामला सुलझा लिया गया था। इसके बाद आगे कोई विवाद न हो, इसलिए परिवार ने अपनी दो कट्ठा जमीन मंदिर को दान में देने का फैसला किया। मुसलमान परिवार की इस पहल से हर समुदाय के लोग खुश हैं।