लोगों के लिए आफत बनी बारिश, हिमाचल से लेकर केरल तक हाहाकार

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। जिसके कारण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रखा है। केरल से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल हर जगह तबाही ही तबाही नजर आ रही है। केरल में बाढ़ और बारिश से मरने वालों की संख्या 39 के पार पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के मंडी में सबसे ज्यादा हालात खराब है। यहां जगह-जगह भूस्खलन तो हुआ ही है साथ ही कई इलाकों में पानी भी भर गया है।

इसे भी पढ़ें:  … नहीं रहे पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी, लंबी बीमारी के बाद ली अंतिम सांस

सबसे ज्यादा मुसीबत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में है। यहां मूसलाधार बारिश से एक ओर पहाड़ खिसक रहे हैं तो दूसरी ओर गजरती नदियों लोगों की जान-माल की दुश्मन बनी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित मंदिर में जलाभिषेक के दौरान मची भगदड़, कई लोग घायल

हरिद्वार में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश भी ऐसी कि शहर में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।बारिश से मनसा देवी पहाड़ी से आए मलबे से तीन दुकाने ध्वस्त हो गई हैं।

मूसलाधार बारिश से नैनीताल के आसपास के इलाके भी बेहाल हैं। यहां नाले और नदियां उफान पर है। सड़कों पर पानी बह रहा है। एक बाइक सवार सड़क पर नाले के उफान से आए बहाव में आकर बह गया। हालांकि, उसे समय रहते बचा लिया गया।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: अब फोन पर दिखाएं अपना डीएल और गाड़ी के कागजात