तमिलनाडु की अम्मा पर बनेगी फिल्म, ऐश्वर्या या अनुष्का में से एक को मिल सकता है रोल

by Mahima Bhatnagar
Published: Last Updated on

नई दिल्ली। तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के जीवन पर जल्द फिल्म बनने जा रही है। इसी के साथ यह चर्चा भी तेज हो गई है कि, उनके इस किरदार को कौन निभाने वाला है। फिलहाल अम्मा के रोल के लिए दो एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं, एश्वर्या और अनुष्का शेट्टी।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के महानायक ने बाबू जी की कविता के साथ स्वतंत्रता दिवस

जयललिता के निधन के बाद कई लोगों ने उनपर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। लेकिन अब खबर है कि निर्माता आदित्य भारद्वाज ने नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म निर्माता पी भारथिराजा को जय‍ललि‍ता की बायोपिक के निर्देशन के लिए साइन किया है।

इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: आज भी लोगों के दिलों में बसती है चांदनी

इन एक्ट्रेस को दिया ऑफर

भारद्वाज ने कहा है कि ”जयललिता का रोल उन्होंने ऐश्वर्या राय और बाहुबली फिल्म फेम अनुष्का शेट्टी को ऑफर किया है। इन दोनों में से ही किसी एक का नाम फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर फाइनल किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म में एमजीआर के किरदार के लिए कमल हासन और एक्टर मोहनलाल का नाम भी सुझाया गया है।”