अमृतसर: रावण दहन में दौड़ी मौत एक्सप्रेस

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में विजयादशमी के मौके पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जिसमें करीब 50 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना चौड़ा बाजार के करीब की है जहां ट्रैक के पाल रावण दहन किया जा रहा था। रावण दहन को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ ट्रैक के पास जमा थी।

इसे भी पढ़ें: दशहरा, दीवाली और छठ के लिए रेलवे चलाएगी बिहार से 11 स्पेशल ट्रेनें

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय रावण दहन हो रहा था, उसी समय पठानकोट से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन ट्रैक पर आए लोगों को काटली चली गई। चश्मदीदों की जानकारी के मुताबिक चारों तरफ क्षत-विक्षत शव नजर आ रहे हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और एंबुलेंस पहुंच गई हैं। राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, लागू हो सकता है इमरजेंसी प्लान


मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक रावण दहन के कार्यक्रम में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी मौजूद थीं और चश्मदीदों का आरोप है कि हादसे के बाद मौके से नवजोत कौर तुरंत फरार हो गईं। स्थानीय लोगों ने कौर की इस हरकत में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है।