एशिया कप 2018: धोनी आज बतौर कप्तान अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे मुकाबला

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। आज दुबई में होने वाले एशिया कप 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में एमएस धोनी कप्तानी कर रहे हैं। जी हां करीब दो साल बाद एक बार फिर वो भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: टीम में अपनी भूमिका से वाकिफ नही है ईशांत: मैक्ग्रा

जैसे ही वो टॉस के लिए मैदान में उतरे हर किसी की नजर उन्हीं पर टीकी रह गई। क्योंकि उस समय हर कोई यह सोचकर बैठा हुआ था कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए मैदान पर आएंगे, लेकिन अचानक से हुए टीम के बदलाव ने सबको चौंका दिया।

इसे भी पढ़ें: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू नहीं ले पाएंगी एशियाई गेम्स में हिस्सा

इस कारण धोनी बने कप्तान

इस टीम में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है। रोहित इस टूर्नामेंट में भारत के कप्तान हैं जबकि धवन उप-कप्तान, दोनों के न होने पर एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी धोनी के कंधों पर आ गई है। टीम में लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दीपक चाहर, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल को शामिल किया गया है। दीपक चाहर अपना पदार्पण मैच खेलेंगे।