आंधी पानी से कहीं राहत, तो कहीं तबाही

by TrendingNews Desk

राजधानी पटना सहित सूबे के कई हिस्सों में हुई बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है| जहां पटना में इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं सहरसा,भागलपुर और मधेपुरा सहित कई हिस्सों में बारिश से खासकर मक्के और मूंग की फसलों को नुकसान भी पहुंचा है| कोसी के इलाकों में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे खेंतों में खड़ी मक्के और मूंग की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है| वहीं मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है और आज भी राजधानी सहित कई जिलों में आँधी और पानी के आसार हैं|

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक का कहना है मध्य बिहार के के कई हिस्सों में चक्रवात के कारण पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर में शनिवार को आंधी आने के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी में मिले मानसून के संकेत
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है। मानसून के काले बादल अंडमान निकोबार के आकाश में मंडराने लगे हैं। जल्द ही केरल में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। बिहार में मानसून दस जून तक दस्तक दे सकता है।