भारत बंद: मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कही ये बात

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने वार करते हुए कहा कि, 2019 में विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को हराएंगे। राहुल ने कहा पीएम मोदी पिछले साढ़े चार साल में भारत के लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है। भारत बंद के तहत रामलीला मैदान के निकट आयोजिक विरोध प्रदर्शन में राहुल ने कहा 2014 में मोदी ने पीएम बनने से पहले महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था।

इसे भी पढ़ें: भारत बंद: तेल कीमतों को लेकर रामलीला मैदान में कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल-सोनिया धरने पर

उन्होंने कहा, मोदी जी सही कहते हैं, कि जो उन्होंने साढ़े चार साल में वो किया जो 70 साल में नहीं हुआ। जातियों को लड़वाने का काम। महिलाओं पर अत्याचार होते रहे और मोदी जी देखते रहे। पूरे देश में मोदी जी पेट्रोल-डीजल और गैस पर विपक्ष में रहते हुए खूब बोलते थे, लेकिन अब एक शब्द नहीं बोलते हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत बंद: बिहार में चली लाठी, म.प्र में कंग्रेसियों ने की पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़

उन्होंने कहा, आज बंद में शामिल सभी दल मिलकर मोदी को हराएंगे। सब मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे। 2019 में उनकी सरकार नहीं बनने देंगे।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में हुआ पुल हादसा, 3 की मौत कई घायल