CM ने कहा, लालू की रैली ‘आत्मघाती नुक्कड़ नाटक’

by TrendingNews Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव की भागलपुर रैली को ‘आत्मघाती नुक्कड़ नाटक’ बतलाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस रैली में कैसी-कैसी बातें कही गई हैं। उन्होंने कहा कि रैली में आए लोगों ने बोलने की सारी मर्यादाएं लांघ दी हैं। उनकी इन बातों से ज्यादा कुछ नहीं बल्कि उल्टे नुकसान उन्हीं को होगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सृजन घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि लोग इस घोटाले को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया की इस घोटाले में जो लोग भी संलिप्त हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम ने कहा कि सृजन घोटाले की जांच की अनुशंसा उन्हीं ने सबसे पहले की। अगर किसी को सीबीआई की जांच पर भरोसा नहीं है तो वो दस्तावेंजों के साथ कोर्ट जा सकते हैं। नीतीश कुमार ने कहा इंतजार कीजिए जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।