सुखे की समस्या को लेकर बिहार सरकार ने की बैठक, लेकिन अब पैदा हुए बाढ़ के हालात

by Mahima Bhatnagar

पटना। पहले लोग गर्मी की तपीश से परेशान थे, अब भारी बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है। बिहार के हालात मौसम की तरह बदलते दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि वहां बारिश नहीं होने के कारण सूखे के हालात पैदा हो गए थे, अब भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।

इसे भी पढ़ें: 14 अगस्त से पहले पाकिस्तान की पीएम पद की गद्दी संभालेंगे इमरान

बिहार में पैदा हुए बाढ़ के हालात

इस बदलते मौसम ने सबसे ज्यादा सरकार को परेशान करके रखा हुआ है। बिहार सरकार ने 31 जुलाई को बिहार को सूखाग्रस्त करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जब तमाम जिलों के जिलाधिकारियों से बात हुई तो पता चला कि अब सूखे का नहीं बल्कि बाढ़ से निपटने की तैयारी करनी पडेगी।

इसे भी पढ़ें: रांची में बुराड़ी कांड: बिहार के रहने वाले एक परिवार की रहस्यमयी मौत, जांच जारी

विपक्ष का सरकार पर हमला
सरकार बदलते मौसम को लेकर परेशान है, वहीं विपक्ष उनपर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। इस बार उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, सरकार ने सुखे से बचने की कोई तैयारी नहीं की है।