RJD की रैली पर IT की नजर, पूछा इतने पैसे कहां से आए…?

by TrendingNews Desk
राजद

पटना: लालू प्रसाद यादव के लिेए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब आयकर विभाग ने (IT) ने राष्ट्रीय जनता दल को एक और नोटिस थमा दिया है। जी हां, इस बार विभाग की नजर लालू की रैली पर है। आपको बता दें कि 27 अगस्त (रविवार) को पटना में राजद ने ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ रैली का आयोजन किया था। इस रैली में गैर बीजेपी नेताओं ने हिस्सा लिया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव जैसे दिगग्ज इस रैली का हिस्सा बने थे।

अब आयकर विभाग ने राजद को नोटिस भेजा है और पूछा है कि रैली के आयोजन के लिए पैसै कहां से हैं…? विभाग ने पूछा है कि वीवीआईपी गेस्ट को होटल में ठहराने के लिए पैसे कहां से आए…? रैली में खर्च को लेकर आयकर विभाग ने कई सवाल पूछे हैं। लालू एवं उनका पूरा कुनबा पहले से ही जांच एजेंसियों के रडार पर है, ऐसे में रैली को लेकर आयकर विभाग के नए नोटिस से लालू की मुसीबत और भी बढ़ सकती है।