अब मिलेगा बंपर मौका, बिहार में दारोगा के 1734 पदों पर होगी बहाली

by TrendingNews Desk
दारोगा बहाली

पटना: बिहार वासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य में जल्द ही दारोगा पद पर भर्ती के लिए युवाओं को मौका मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक करीब 1734 पदों पर जल्द ही बहाली की जाएगी। इस बार भर्ती की प्रक्रिया पहले से अलग होगी। सभी पदों पर बहाली के लिए अखबारों में विज्ञापन निकाले जाएंगे। खास बात यह भी है कि इस बार की परीक्षा में पीटी और मेंस भी होगा।  दारोगा बहाली के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को कम से कम 40 प्रतिशत नंबर लाना अनिवार्य होगा, तभी वह परीक्षा पास कर सकेंगे। वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह 35 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए पास मार्क्स  33.5 प्रतिशत रखा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले साल 2004 में दारोगा के पदों पर बहाली निकली थी, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने में 5 साल से ज्यादा का वक्त लग गया था।