शरद यादव ने कहा, ‘आज तो साया भी हमारे साथ नहीं है’

by TrendingNews Desk

पटना में राजद की रैली में यूं तो सियासी दिग्गजों का जमावड़ा रहा। इन सब के बीच सबकी नजर टिकी रही शरद यादव पर। आखिरकार शरद यादव जब बोलने आए तो उनका दर्द भी छलक उठा। शरद ने कहा कि ‘आज तो साया भी हमारे साथ नहीं है’। जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने यहां कहा कि लोकतंत्र जुमलों से नहीं, सच्ची बोली से चलती है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भले ही बिहार में महागठबंधन से नाता तोड़ लिया, लेकिन अब देश में महागठबंधन बनेगा। राजद द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली में आए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए शरद ने कहा कि आज देश की हालत बहुत खराब है, इसे बदलना है।

उन्होंने कहा, “मैंने कई लोगों को मुख्यमंत्री बनाया, कई लोगों को सांसद, नेता बनाया, लेकिन कभी खुद कुर्सी पर बैठने की लालसा नहीं रही। मैंने उनकी खिदमत की है, लेकिन गरीबों की सेवा करना कभी नहीं छोड़ा। जनता से बड़ा तो कोई मालिक नहीं है। हमें 70 साल के हो चुके आजाद भारत को पांच साल में बदलना है।