सुधा दूध खरीदने से पहले इसे जरुर पढ़ लें….

by TrendingNews Desk

अगर आप घर से दूध लाने के लिए निकले हैं या फिर निकलने वाले हैं तो इस खबर को पढ़ना आपके लिए बेहद जरुरी है। बाजार से अगर आप सुधा दूध खरीदने जा रहे हैं तो पहले यह जान लें कि अब तक जिस दाम में आप सुधा दूध खरीदते आए हैं अब उस दाम में आपको सुधा दूध नहीं मिलेगा। जी हां, बिहार में सुधा दूध के दाम बढ़ गए हैं। तो अब आप दूध खरीदने से पहले अपनी जेब पर एक नजर डाल लीजिए। हम आपको बताते हैं कि राज्य में सुधा दूध के दामों में कितनी बढ़ोतरी की गई है।

कितना हुआ इजाफा :

सुधा डेयरी ने दूध के दामों में 2 से 3 रुपये की बढ़ोतरी की है, यानी 39 रुपये लीटर मिलने वाला दूध अब 41 रुपये में मिलेगा। टोंड मिल्क जो पहले 35 रुपये प्रति लीटर था वो अब 37 रुपये लीटर मिलेगा। सुधा गोल्ड जो अब तक 45 रुपये लीटर था उसमें तीन रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं गाय के दूध की कीमतों में भी तीन रुपये का इजाफा किया गया है।

बिहार राज्य मिल्क फेडरेशन लिमिटेड ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कही है। इस बढो़तरी से आम जनता के जेब पर बोझ बढ़ेगा तो वहीं कहा जा रहा है कि इससे किसानों को प्रति लीटर दूध के दाम 2 से 4 रुपए ज्यादा मिलेंगे।