जानिए क्यों शराब तस्करों के लिए शामत बन गए हैं ये कुत्ते…

by TrendingNews Desk
कुता और शराब

पटना: बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब तस्करी की काफी खबरें आई हैं। शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की मेहनत भी रंग लाई है और कई शराब तस्करों को पुलिस ने दबोचा भी है। लेकिन अब इन शराब तस्करों पर बड़ी शामत आने वाली है। दरअसल पूर्ण शराबंबदी को और भी अधिक प्रभावी बनाने के लिए  बिहार पुलिस अब प्रशिक्षित स्निफर डॉग की मदद लेगी। जी हां, बिहार पुलिस के लिए शराब ढूंढने वाले विदेशी नस्ल के 20 कुत्ते जल्द ही बिहार पहुंचने वाले हैं। अभी इनका प्रशिक्षण सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ग्वालियर के समीप टेकनपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में चल रहा है।

इन स्निफर डॉग्स कि खासियत यह है कि यह अल्कोहल (शराब) और मादक पदार्थों की गंध दूर से ही पहचान लेंगे। इनका इस्तेमाल पुलिस राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों के चेकपोस्ट और नाकों के साथ-साथ उन ट्रेनों और बसों में करेगी, जो पड़ोसी राज्यों की सीमा से बिहार में प्रवेश करते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन खास 20 कुत्तों की कीमत करीब 8.80 लाख रुपया है। लेकिन आप इन कुत्तों की कीमत पर मत जाइए। इतना तय है कि बिहार पुलिस में आते ही ये कुत्ते शराब तस्करों के लिए शामत बन जाएंगे। यहां आपको  बता दें कि स्निफर डॉग की सूंघने की शक्ति इतनी तेज होती है कि ये जमीन के अंदर छुपाकर रखी गई शराब और विस्फोटकों को भी आसानी से पहचान लेते हैं।