बिहारी छात्रों का बजा डंका, निबंध प्रतियोगीता में मारी बाजी

by TrendingNews Desk

बिहारी बच्चों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है । उन्होंने यह साबित कर दिया है की पढ़ाई के साथ-साथ वो सभी कार्यों मे अव्वल है । जैसा की हम जानते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान छेड़ा गया है। इसके लिए तरह-तरह के कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को स्वच्छता की ओर जागरूक किया जा सके | इसके लिए देश भर में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसका विषय था ‘स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि तक’| जिसमें जूनियर और सीनियर बच्चों को स्वच्छता और साफ-सफाई पर निबंध लिखना था।

स्वच्छता और साफ-सफाई पर आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दोनों ही ग्रुप में बिहार के बच्चे देशभर में अव्वल आए हैं। जूनियर में आठवीं कक्षा के विकास प्रसाद और सीनियर में नौवीं कक्षा की चंद्रकांता नैना ने यह सफलता हासिल की है। वही देशभर में नवोदय विद्यालयों से चुने गए 20 बच्चों में से आधे बिहार के हैं।

जिन्हें 2 अक्तूबर को गांधी जयंती पर दिल्ली के विज्ञान भवन में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरस्कृत करेंगे। इसके साथ बिहार के 10 छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री के साथ स्वच्छता पर संवाद करेंगे।