खेत में बहा दिये बरामद शराब, किसानों की फसल बर्बाद

by TrendingNews Desk
मुजफ्फरपुर

वैशाली : जिले में सरकारी अधिकारियों ने लापरवाही की हद कर दी। इस बार अधिकारियों ने शराबबंदी के तहत जब्त किये गये करीब 1 लाख लीटर शराब खेतों में बहा दिये। हैरानी की बात है कि अधिकारियों को खेतों में लगी फसल नजर ही नहीं आई। अब किसानों की फसल बर्बाद हो गई है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। दरअसल राज्य में अलग-अलग जगहों से बरामद किये गये शराब को नष्ट करने का आदेश माननीय न्यायालय ने दिया था। अधिकारियों ने शराब तो नष्ट कर दिया लेकिन गरीब किसानों के खेत में। इस मामले में किसानों का कहना है कि फसल खराब होने की वजह से उनपर पहाड़ टूट पड़ा है। इधर अधिकारी अब इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं