बर्थडे स्पेशल : फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने अपने जन्मदिन पर लांच किया अपना फिटनेस ऐप

by Mahima Bhatnagar
shilpa shetty

बॉलीवुड अभिनेत्री और योग क्वीन शिल्पा शेट्टी का आज 44 वां जन्मदिन है।  शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 में मंगलौर में हुआ था। चालीस की उम्र पार के बावजूद भी शिल्पा शेट्टी आज भी उतनी ही खूबसूरत और फिट हैं।

इसे भी पढ़ें: ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग हुई पूरी, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने शेयर किया नोट

शिल्पा शेट्टी ने अपने फ़िल्मी कॅरिअर की शुरुआत सन् 1993 में आई “बाज़ीगर” से की थी। इस फिल्म में अभिनेता शाहरुख़ खान और अभिनेत्री काजोल भी थे और यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट भी रही थी। शिल्पा शेट्टी की दूसरी फिल्म “मैं खिलाड़ी तू अनारी” (1994) भी हिट रही और इसके गाने भी बहुत हिट रहें। शिल्पा शेट्टी ने अपनी फ़िल्मी करियर में कई फ़िल्में की जैसे धड़कन(2000), रिश्ते(2002), छोटे सरकार(1996) , बधाई हो बधाई (2002), परदेसी बाबू(1998), गर्व (2004) । अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ तमिल, तेलुगू ,और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में तो अपनी पहचान बना ही चुकी थी लेकिन उन्हें अंतराष्ट्रीय ख्याति इंग्लिश रियलिटी शो “बिग ब्रदर ५” से मिली मिली और 2007 में आये पांचवे सीजन की विजेता बनी ।

इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत

शिल्पा शेट्टी ने 2007 में बिज़नेस टाइकून राज कुंद्रा से शादी की इनकी शादी को करीबन दस साल हो चुके है । पति राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम के जरिये शिल्पा शेट्टी जन्म दिवस की शुभकामनायें दी और उनकी ज़िंदगी में आने के लिए शुक्रिया कहा।

शिल्पा अपने फ़िल्मी करियर के दौरान और अपनी निजी ज़िंदगी में हमेशा ही फिट रहती हैं और अपने फिटनेस की इसी विशेषता को नया रूप दिया। शिल्पा शेट्टी अपने योग ट्रेनिंग की डीवीडी लांच कर चुकी हैं। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का खुद का एक यूट्यूब चैनल है जिसमे फिट रहने के लिए डाइट और एक्सरसाइज संबंधित जानकारी देती हैं।

इसे भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी ,कही बड़ी बात

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने जन्मदिन के अवसर पर फिटनेस ऐप “द शिल्पा शेट्टी” ऐप एंड्राइड पर लाँच  किया हैं। शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर के जरिये अपने फैन्स को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया और इस ऐप को रिटर्न गिफ्ट के रूप में लाँच करने की जानकारी दी।