कांग्रेस का वार, जम्मू की तरह बिहार में भी गिर सकती है बीजेपी की सरकार

by Mahima Bhatnagar

पटना। राजनीति की दुनिया में मंगलवार का दिन काफी गहमा-गहमी भरा रहा। एक तरफ किसी कि सत्ता छिनी गई तो किसी को इसकी खुशी जाहिर करते हुए देखा गया। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन टूट गया।

गठबंधन टूटा, सरकार गिरी, वहीं दूसरी ओर विपक्ष के सवालों का पिटारा खुल गया। राजनीति गलियारों में कोई हलचल हो और विपक्ष के सवाल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जम्मू-कश्मीर की सरकार गिरने की सबसे ज्यादा खुशी कांग्रेसियों के चेहरे पर दिखाई दी। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाने के लायक नहीं थी।

बिहार में भी गिरेगी बीजेपी की सरकार 

वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा है कि जो हालत कश्मीर की हुई है वही हालत बिहार में भी होगी। बिहार में भी सरकार कभी भी गिर जाएगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा। क्योंकि जैसे जम्मू में बीजेपी ने जो-जो वादे किए थे वो पुरे नहीं कर पाई, वैसे ही बिहार में भी जो कहा था वह नहीं कर पा रही है।

उन्होंने कहा, अगर किसी को इस बात पर विश्नास नहीं हो रहा है तो बिहार आए और यहां का हाल देखे। फिर पता चल जाएगा बीजेपी सरकार कितनी अच्छी और सच्ची है। उनकी कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जब विपक्ष में थे तब भी विशेष राज्य दर्जे की मांग कर रहे थे और सरकार के साथ हैं तब भी वह केवल मांग ही कर रहे हैं। समझ नहीं आता कोई इतना कैसे मांग सकता है।