सड़क पर उतरे बीजेपी नेता,किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

by TrendingNews Desk

बुधवार को बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद बीजेपी ने आज विरोध मार्च निकाला| इस दौरान सैंकड़ों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के डाकबंगला चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और आरजेडी सुप्रीमो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुतला भी दहन किया| इस मौके पर बोलते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि किसी भी दल की गुंडागर्दी नहीं चलेगी| उन्होंने कहा कि जिस तरह राजद के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस पर हमला किया ये मार्च उसी के विरोध में निकाला गया है| नितिन नवीन ने कहा कि राजद की गुंडागर्दी नहीं चलेगी और अगर उनको मुकाबला ही करना है तो वो सड़क पर आकर जनता की अदालत में लड़े| उन्होंने कहा कि राजद के लोग पीछे से हमला बंद करें|
उधर भाजपा नेता प्रेम कुमार ने भी राजद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राजद कार्यकर्ताओं ने हमला किया, भाजपा चाहती तो जवाब दे सकती थी, लेकिन हम लोकतंत्र में भरोसा रखते हैं और उसी तरीके से सरकार का विरोध भी करेंगे| बता दें कि इसी मामले में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलेगा|

दरअसल लालू प्रसाद के खिलाप बेनामी संपत्ति के खुलासे के बाद आयकर विभाग ने लालू प्रसाद और उनके करीबियों के खिलाफ करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी| उसके बाद से ही राजद समर्थक आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने नंग धड़ंग प्रदर्शन कर बीजेपी दफ्तर पर हमला बोल दिया था| दोनों तरफ से हुई रोड़ेबाजी में कई लोग घायल हो गए थे जबकि कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा था|