बॉलीवुड के मेगास्टर अमिताभ बच्चन को मिला दादा साहेब फालके पुरस्कार

by Upasana Verma
Amitabh

बॉलीवुड मेगास्टर अमिताभ बच्चन को 29 दिसंबर को भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहेब फालके से सम्मानित किया गया। यह समारोह राष्ट्रपति भवन में सम्पन्न हुआ था जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने दादा साहेब फालके पुरस्कार से अभिनेता को सम्मानित किया। दादा साहेब फालके पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास में योगदान करने के लिए दिये जाता है तथा इस पुरस्कार से अब तक 50 विजेताओं को सम्मानित किया जा चुका है 7। यह पुरस्कार सर्वप्रथम 1969 में देविका रानी दिया गया था तथा इस सम्मान में पुरस्कार स्वरूप स्वर्ण कमाल और 1,000,000 रुपये की धनराशि दी जाती है।

इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: शर्टलेस से लेकर सुपरस्टार बनने तक का सलमान का सफर

इस समारोह में अभिनेता अपनी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन तथा बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ पहुचे। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस सम्मान के लिए भारतीय सिनेमा, भारतीय सरकार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ज्यूरी और संचार एवं प्रसारण मंत्रालय को धन्यवाद किया। अभिनेता ने समारोह की तस्वीरें अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट ट्विट्टर पर शेयर की और लिखा ,”इस सम्मान के लिए इस महान देश, भारत के लोगों के प्रति मेरा स्नेह और आभार”।

इसके साथ अपने पर्सनल ब्लॉग पर तस्वीरे शेयर करते हुए अभिनेता लिखा, “इस पहचान के लिए मुझे गर्व है ….मुझे गर्व है अपने कार्य की पहचान या सम्मान के लिए मै अपने देश और फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व में हूँ”।

इसे भी पढ़ें: 66 वां राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड: ये एक्टर बने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस

पिता के सम्मान से गौरान्वित महसूस करते हुए अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मेरी प्रेरणा, मेरे हीरो। दादा साहेब अवार्ड के लिए बधाई हो पा। हम सभी को आप पर गर्व है। लव यू” ।

 

View this post on Instagram

 

My inspiration. My hero. Congratulations Pa on the Dadasahab Phalke award. We are all so, so proud of you. Love you.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

 

View this post on Instagram

 

A memory to cherish. #dadasahebphalkeaward #theparentals

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

इसके अलावा अभिनेता अमिताभ बच्चन के इस सम्मान के लिए क्रिकेटर विराट कोहली तथा अन्य सेलेब्रिटीस ने ट्विट्टर के माध्यम से बधाई दी।

 


इसे भी पढ़ें: Bigg Boss13: कंटेस्टेंट पर भड़के सलमान, शो छोड़ने की कही बात

वर्क फ्रंट की बात करें तो मेगास्टार अमिताभ बच्चन आयन मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे तथा यह फिल्म मई 2020 तक रीलीज़ हो सकती है। इसके अलावा अमिताभ जी शूजीत सिरकार द्वारा निर्देशित फिल्म गुलाबो सिताबों में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे तथा यह फिल्म फरवरी 2020 तक रीलीज़ हो सकती है। इसके साथ-साथ अमिताभ जी रूमी जाफेरी द्वारा निर्देशित फिल्म चेहरे में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ भी नज़र आएंगे। इस फिल्म का फ़र्स्ट पोस्टर भी रीलीज़ हो चुका है तथा यह फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रीलीज़ होगी।