बायोग्राफी पर बनने वाली बॉलीवुड की टॉप फिल्में

by Mahima Bhatnagar
sanju

सुपर 30 –  सुपर 30 फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवनी पर आधारित है। आनंद कुमार बिहार के रहना वाले हैं , इन्होंने सन् 2002 में सुपर 30 प्रोग्राम शुरू किया था। इस प्रोग्राम के अंतर्गत वे आई आई टी की मुफ्त कोचिंग देते थे । यह कोचिंग की सुविधा उन 30  बच्चों को दी जाती थी जो की आर्थिक रूप से मज़बूत नहीं थे । अब तक इनके द्वारा पढ़ाये गये 480 बच्चों में से 422  बच्चों को आई आई टी में एडमिशन मिल चुका है।

इसे भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी ,कही बड़ी बात

इस फिल्म में आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं और साथ में पंकज त्रिपाठी, मृणाल ठाकुर भी इस फिल्म में नज़र आएंगे। इस फिल्म को विकास बहल और अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्ट किया गया है । यह फिल्म 26  जुलाई 2019 को रिलीज़ होगी।

‘83’ – यह फिल्म क्रिकेटर कपिल देव की जीवनी और सन्  1983 की क्रिकेट टीम पर आधारित है । सन्  1983 वह साल है जब भारत में पहली बार ‘क्रिकेट विश्व कप’ कप्तान कपिल देव और उनकी टीम द्वारा लाया गया था । इस फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं। रणवीर सिंह ने कपिल देव का रोल बखूबी निभाने के लिए 6 माह तक तैयारी की है । रणवीर सिंह का कहना है अब तक के निभाए गयी भूमिकाओं की तैयारी से ज्यादा समय इस रोल की तैयारी में लगा है। यह फिल्म कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गयी है । यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी और इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण भी नज़र आएँगी।

इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत

छपाक – छपाक फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है । 15 वर्ष की आयु में लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड अटैक हुआ था और अटैक उनका पीछा करने वाले दो लड़कों द्वारा  किया गया था । यह फिल्म एक एसिड अटैक पीड़िता से सर्वाइवर और बाद में एक आत्मविश्वास भरी लड़की की कहानी बयां करेगी जो आज भी उतनी ही खूबसूरत है जितनी पहले थी ।इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को मेघना गुलज़ार द्वारा डायरेक्ट किया गया है और यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी।

मोग़ुल – यह फिल्म टी-सीरीज के निर्माता और गायक गुलशन कुमार की जीवनी पर आधारित है। यह फिल्म उनके संपूर्ण जीवन को दर्शाएगी की किस तरह एक जूस वाले के बेटे ने एक सफल म्यूजिक कंपनी खड़ी की और एक सफल गायक बने । इस फिल्म की पटकथा गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार द्वारा लिखी गया है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी भूषण कुमार हैं । इस फिल्म के लीड एक्टर का नाम अभी निश्चित नहीं हुआ । हालाँकि अक्षय कुमार को पहले लीड एक्टर के लिए चुना गया था। लेकिन अक्षय कुमार के साथ साथ आमिर खान या सलमान खान भी भूषण कुमार की पसंद हो सकते है जो इस फिल्म में उनके पिता गुलशन कुमार का किरदार निभएंगे। इस फिल्म की रिलीज़ डेट अभी निश्चित नहीं हुई है पर उम्मीद लगायी जा रही है यह फिल्म अगले साल 2020 तक रिलीज़ हो जाएगी।

तानाजी –  यह एक ऐतिहासिक फिल्म है जो की मराठा सेनापति तानाजी मालुसरे की जीवन पर आधारित है। तानाजी, महाराज शिवजी जी की सेना के सेनापति थे। इन्होंने अपने जीवन में कई युद्ध किये लेकिन सिंहगड का युद्ध इनके बहुत महत्वपूर्ण था। यह युद्ध मराठा सेना के सेनापति तानाजी और मुग़ल सेना के प्रमुख जय सिंह के बीच लड़ा गया था। तानाजी फिल्म में तानाजी का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं।इस फिल्म को ओम  राउत द्वारा डायरेक्ट किया गया है और यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ साथ काजोल भी नज़र आएँगी

सान्या नेहवाल – यह फिल्म बैडमिंटन प्लेयर सान्या नेहवाल की जीवनी पर आधारित होगी। इस फिल्म में उनके एक सफल बैडमिंटन प्लेयर बनने के पीछे की कड़ी मेहनत और लगन को दर्शाया जायेगा। इस फिल्म में सान्या नेहवाल के किरदार में श्रद्धा कपूर नज़र आने वाली थी पर अब शायद इस किरदार में परिणीति चोपड़ा नज़र आएँगी ।हालाँकि यह फिल्म 2019 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब उम्मीद लगायी जा रही है की यह फिल्म अगले साल 2020 में नज़र आएगी। इस फिल्म को अमोले गुप्ते द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं।