एससी-एसटी एक्ट में किया जाएगा बदलाव, इसी हफ्ते होगा संसद में पेश

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब मोदी सरकार इस संशोधन को मौजूदा सत्र में पेश करेगी।

इसे भी पढ़ें: भारी बारिश के कारण पटना के कई जगह भरा पानी, लोगों का हाल जानने पहुंचे तेजस्वी

इस मामले पर कंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी। जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बाद मोदी सरकार की दलित विरोधी छवि बनने का दावा किया था। इस मामले को संगीन में लेते हुए मोदी सरकार ने इस बिल में बदलाव करने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें: बिहार: बोरवेल में गिरी बच्ची को 30 घंटें बाद किया गया रेस्क्यू, अस्पताल में इलाज जारी

आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल के शुरूआत में एससी-एसटी एक्ट के कुछ अहम प्रावधानों को यह कहते हुए निरस्त कर दिया था कि, उनका दुरूपयोग किया जा रहा है। कोर्ट के इस फैसले के बाद दलित संगठनों ने कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके चलते कई जगह हिंसक घटनाएं भी सामने आई थी।

इसे भी पढ़ें: बिहार के मुंगेर जिले में बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, बचाव कार्य जारी

बैकफुट पर आई मोदी सरकार

कोर्ट के इस फैसले के बाद मोदी सरकार इस मामले से अपना पल्ला झाड़ती नजर आई। जिसके बाद उन्हें विपक्ष के तानों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दलित विरोधी सरकार हो गई है।