चिदंबरम के 16 ठिकानों पर छापा

by TrendingNews Desk

कांग्रेस से वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है| छापेमारी में सीबीआई ने इन दोनों के कुल 16 ठिकानों पर छापा मारा है| सीबीआई ने चिदंबरम के चेन्नई स्थित आवास और कार्ति चिदंबरम के कराईकुडी स्थित आवास पर छापा मारा है| दरअसल पीटर मुखर्जी के आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी देने के मामले में चिदंबरम पर सोमवार को एक मुकदमा दर्ज किया गया था| इस मामले में दर्ज एफआईआर के बाद ये छापेमारी की जा रही है|
वहीं छापेमारी के बाद चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है| चिदंबरम ने बयान में कहा कि सभी नियमों का पालन किया गया है,लेकिन सरकार मुझे निशाना बना रही है|
दरअसल ये मामला आईएनएक्स मीडिया से जुड़ा है। आईएनएक्स मीडिया के फंड को एफआईपीबी के जरिये मंजूरी दी गई थी, उस दौरान पी. चिदंबरम विभाग के मंत्री थे। सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और कार्ति चिदंबरम का भी नाम शामिल था। चेन्नई में पी. चिदंबरम के घर समेत कई दफ्तरों में भी छापे मारे गये हैं| गौरतलब है कि इससे पहले 17 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 45 करोड़ रुपए से जुड़े फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर कार्ति चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।